aapase hamako bichha.De huye
- Movie: Vishwas
- Singer(s): Suman Kalyanpur, Manhar
- Music Director: Kalyanji, Anandji
- Lyricist: Gulshan Bawra
- Actors/Actresses: Kamini Kaushal, Rajendra Nath, Jeetendra, Bharat Bhushan, Aparna Sen
- Year/Decade: 1969, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मु : आपसे हमको बिछड़े हुये -२
एक ज़माना बीत गया
अपना मुक़द्दर बिगड़े हुये -२
एक ज़माना बीत गया
आपसे हमको बिछड़े हुये
एक ज़माना बीत गया
आपसे मिल के इन आँखों ने
कितने ख़्वाब सजाये थे
जिस गुलशन में हमने मिल के
गीत वफ़ा के गाये थे
उस गुलशन को उजड़े हुये -२
एक ज़माना बीत गया
सु : अपना मुक़द्दर बिगड़े हुये -२
एक ज़माना बीत गया
क़िस्मत हमको ले आई है
गुलशन से वीराने में
आँसू भी नाकाम रहे हैं
दिल की आग बुझाने में
इस वीराने में जलते हुये -२
एक ज़माना बीत गया
आपसे हमको बिछड़े हुये
एक ज़माना बीत गया
मु : अपना मुक़द्दर बिगड़े हुये -२
एक ज़माना बीत गया