aapako pyaar chhupaane kii burii aadat hai
- Movie: Neela Akash
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Actors/Actresses: Dharmendra, Mala Sinha
- Year/Decade: 1965, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आप को प्यार छुपाने की बुरी आदत है
आप को प्यार जताने की बुरी आदत है
आप ने सीखा है क्या दिल के लगाने के सिवा
आप को आता है क्या नाज़ दिखाने के सिवा
और हमें नाज़ उठाने की बुरी आदत है ...
किस लिये आप ने शरमा के झुका ली आँखें
इस लिये आप से घबरा के बचा ली आँखें
आप को तीर चलाने की बुरी आदत है ...
हो चुकी है देर बस अब जाइयेगा जाइयेगा
बन्दा परवर ज़रा थोड़ा सा करीब आइयेगा
आप को पास न आने की बुरी आदत है ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar