aapako mujhase gilaa hotaa na shiqawaa hotaa
- Movie: Tehzeeb
- Singer(s): Sujata Bhattacharya, Vijaya
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Namrata Shirodkar, Rishi Kapoor, Shabana Azmi, Urmila Matondkar, Arjun Rampal, Diya Mirza
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आप को मुझ से गिला होता न शिक़वा होता
मेरी मजबूरी को गर आप ने समझा होता
समझा होता
आप को मुझ से गिला होता न शिक़वा होता -२
मेरी मजबूरी को गर आप ने
मेरी मजबूरी को गर आप ने समझा होता
समझा होता
आप को मुझ से
आप को मुझ से गिला होता न शिक़वा होता
दर्द की याद में भी दर्द है बेहतर ये था -२
अपने ज़ख़्मों का हिसाब हम ने न रखा होता
मेरी मजबूरी को गर आप ने
मेरी मजबूरी को गर आप ने समझा होता
समझा होता
ख़्वाब देखे थे जो हमने वो सभी सच होते -२
सोचिये ऐसा अगर होता तो कैसा होता
मेरी मजबूरी को गर आप ने समझा होता
समझा होता
आप को मुझ से गिला होता न शिक़वा होता
Comments/Credits:
% Cassette has full ghazal in Sujata's voice, then only first line % is again done by Vijaya. Not aware whether full version is there
