Browse songs by

aapakii is nazaakat pe ... pyaar dete nahii.n naa do

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आपकी इस नज़ाकत पे हमको एक शेर याद आ गया
सुन लीजिएगा तो अच्छा होगा
कि जान मेरी रूठ मत आशिक़ हूँ तेरे प्यार का
अपने इस नाज़ुक लबों का छोड़ दे गुस्सा
बहुत अब दिल दुखाई हो चुकी
आओ लग जाओ गले अब लड़ाई हो चुकी
धिना धिन धिनक धिना धिना धिन धिना

प्यार देते नहीं ना दो चलो झिड़की ही सही
नहीं दरवाज़ा जो खुल सकता तो खिड़की ही सही
प्यार देते नहीं ना दो ...

मुझको इन झील सी आँखों में डूब जाने दे
मेरे महबूब ज़रा मुझको पास आने दे
चाँद पूरा ना दिखा चाँद की झलकी ही सही
नहीं दरवाज़ा जो ...

अपने दिल पे मेरी जान मेरा तू पता लिख ले
अपने रूमाल पे तू लाल बादशाह लिख ले
मेरी इस राय पे ताली ना दे चुटकी ही सही
नहीं दरवाज़ा जो ...

तेरे दिल पे है मेरी जान मेरा हक़ दे दे
कब मैं बारात ले के आऊं बेखटक कह दे
मैं भी जळी में नहीं सोच ले कल की ही सही
नहीं दरवाज़ा जो ...

एक मुद्दत से तुझे दिल में छुपा रखा है
खून से लाल बादशाह लिखा रखा है
मेरे अंदाज़ पे ताली ना दे चुटकी ही सही
नहीं दरवाज़ा जो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image