Browse songs by

aapakii baate.n kare.n yaa apanaa afasaanaa kahe.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आपकी बातें करें या अपना अफ़साना कहें
होश में दोनों नहीं हैं किसको दीवाना कहें

आपकी बाँहों में आकर खिल उठी है ज़िंदगी
इन बहारों को भला हम किसका नज़राना कहें

राज़-ए-उल्फ़त ज़िंदगी भर राज़ रहना चाहिये
आँखों ही आँखों में ये ख़ामोश अफ़साना कहें

Comments/Credits:

			 % Credits: K C Pingle for providing second sher
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image