Browse songs by

aapake pyaar me.n ham sa.Nvarane lage

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image

आप के प्यार में हम सँवरने लगे
देख के आप को हम निखरने लगे
इस कदर आप से हम को मुहब्बत हुई
टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे
आप के प्यार में ...

आप जो इस तरह से तड़पाएंगे
ऐसे आलम में पागल हो जाएंगे
वो मिल गया जिस की हमें कब से तलाश थी
बेचैन सी इन साँसों में जनमों की प्यास थी
जिस्म से रूह में हम उतरने लगे
इस कदर आप से ...

रूप की आँच से तन पिघल जाएगा
आग लग जाएगी मन मचल जाएगा
ये लब ज़रा टकराए जो दिलबर के होँठ से
चिंगारियाँ उड़नें लगीं शबनम की चोट से
हम सनम हद से आगे गुज़रने लगे
इस कदर आप से ...

प्यार से प्यार हम अब तो करने लगे
आप के प्यार में जीने मरने लगे
इस कदर आप से हम को मुहब्बत हुई
आप की धड़कनों में उतरने लगे
प्यार से प्यार हम ...

अब नहीं हो रहा दिल पे काबू सनम
आप की चाहतों में है जादू सनम
अब होश ना कुछ भी रहा ख्वाबों में खो गए
ज़ुल्फ़ों तले हम चैन से बाहों में सो गए
आप को देख के आहें भरने लगे
इस कदर आपसे ...

एक दूजे को ऐसा तड़पा गए
देखते देखते ही करीब आ गए
छेड़ें ज़रा महबूब को आवारगी कहे
चाहें सदा बस आप को दीवानगी कहे
आज तो हद से आगे गुज़रने लगे
इस कदर आप से ...

Comments/Credits:

			 % Comments: Neha Desai: iTrans corrections
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image