Browse songs by

aapake pahaluu me.n aakar ro diye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आपके पहलू में आकर रो दिये - २
दास्तान-ए-ग़म सुनाकर रो दिये
आपके पहलू में आकर रो दिये

ज़िन्दगी ने कर दिया जब भी उदास
आ गये घबरा के हम मंज़िल के पास
सर झुकाया, सर झुकाकर रो दिये
आपके पहलू में आकर रो दिये

शाम जब आँसू बहाती आ गई - २
हर तरफ़ ग़म की उदासी छा गई
दीप यादों के जलाकर रो दिये
आपके पहलू में आकर रो दिये

ग़म जुदाई का सहा जाता नहीं
आपके बिन अब रहा जाता नहीं
प्यार में क्या-क्या गँवाकर रो दिये
दास्तान-ए-ग़म सुनाकर रो दिये
आपके पहलू में आकर रो दिये

Comments/Credits:

			 % Transliterator: U.V. Ravindra
% Date: 2 Mar 2003
% Series: GEETanjali series
% generated by giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image