aapake aane se ... aapako dekhe.n kabhii ... ham khush hu_e
- Movie: Ek Rishtaa
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik, Mohammed Aziz, Sarika Kapoor
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Amitabh Bachchan, Juhi Chawla, Akshay Kumar, Karisma Kapoor, Mohnish Behl, Simon Singh
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आपके आने से घर में कितनी रौनक है
आपको देखें कभी अपने घर को देखें हम
हम खुश हुए हम खुश हुए हम खुश हुए
कितनी सूनी सूनी थीं वो मेरी रातें
कितने सूने सूने थे दिन
कैसे मैं बताऊँ कैसे हैं गुज़ारे
मैने वो जुदाई के दिन
तेरे लौट आने से घर में कितनी रौनक है
आपको देखें कभी ...
तूने जो बुलाया मैं तो चली आई
खोई ज़िंदगी मिल गई
ऐसा लगता है साथी तुझे पा के
मुझको हर खुशी मिल गई
फ़ासले मिटाने से घर में कितनी रौनक है
आपको देखें कभी ...
आँखों में खुशी के आँसू भर आए
रोके न रुके बह गए
बोलूं मैं क्या बोलूं कहना जो मुझे था
आँसू मेरे वो कह गए
देखो मुस्कुराने से घर में कितनी रौनक है
आपको देखें कभी ...