aapakaa naam kyaa hai ... pyaar karo ##mobile## se
- Movie: Benaam
- Singer(s): Altaf Raja
- Music Director: Bappi Lahiri
- Lyricist: Anwar Sagar
- Actors/Actresses: Mithun, Aditya Pancholi, Payal Malhotra
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आपका नाम क्या है जनाब
my name is munnaa mobile
वल्लाह क्या नाम है
शुक्रिया शुक्रिया Thank you
तो अनवर सागर फ़रमाते हैं
इरशाद
ऐ सलाम उसको ये mobileबनाया जिसने
दुआ देते हैं तुझे दिल के लगाने वाले
तू सलामत रहे mobileबनाने वाले
वाह वाह वाह वाह
प्यार करो mobileसे बात करो mobileसे
ना घर वालों से खतरा ना है दुनिया का डर
ह हा so everydayतुम प्यार करो महबूबा से खुलकर
everydayतुम बात करो महबूबा से दिन भर
प्यार करो mobileसे ...
घर में हो या theatreमें पैदल हो या मोटर में
हे रिक्शे में हो लोकल में Taxiमें या होटल में
हूं याद जब आए तो mobileकरो
अपने दिलबर का न.म्बर डायल करो
सड़क से चाहे बात करो या officeके अंदर
everything will be right
so everydayतुम बात करो ...
telephoneमें लफ़ड़ा है कोई भी सुन सकता है
अरे line missहो जाती है बात नहीं हो पाती है
हूं पर mobileतो काम करता है
cardजितने दिनों तक चलता है
कर लो fit mobileसे अपने प्यार का चक्कर समझे
तो everydayतुम बात करो ...
जब mobileबोलेगा अरे आपका दिल डोलेगा
जान-ए-मन है कौन सी राज़ mobileखोलेगा
हाय आपको प्यार की बातों में मज़ा आएगा
लब-ओ-रुख्सार की बातों में मज़ा आएगा
दिल की बातें कह डालो मिला के यार का number
इसीलिए तो कह रहा हूँ
तो everydayतुम बात करो ...
