aap aaye to Kayaal\-e\-dil\-e\-naa\-shaad aayaa - - Ghulam Ali
- Movie: non-Film
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Riyaz Khairabadi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आप आये तो ख़याल-ए-दिल-ए-ना-शाद आया
आप ने याद दिलाया तो मुझे याद आया
क्या कहा फिर तो कहो भूल गये हम किसको
सदक़े उसके जो तुम्हें भूल के भी याद आया
नज़र आती हैं कई ऐसी भी क़ातिल शक़्लें
देख कर जिनकी तरफ़ हमको ख़ुदा याद आया
कल शब में कोई सौ बार तो बिजली चमकी
रात दिल को कोई सौ बार तू ही याद आया
