Browse songs by

aa_o tumhe.n pyaar karanaa sikhaa_uu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आओ तुम्हें प्यार करना सिखाऊँ
हँसना सिखाऊँ रोना सिखाऊँ
फूलों की तरह मुस्कराना सिखाऊँ
काँटों में रह कर जीना सिखाऊँ
आओ तुम्हें प्यार ...

तुम्हारे ही हाथों में क़िस्मत तुम्हारी
ज़माने को जीतेगी हिम्मत तुम्हारी
हमारा तो क्या है रहें न रहें हम
ज़माने को होगी ज़रूरत तुम्हारी
आओ तुम्हें प्यार ...

सुनो लाड़लो तुम ये दिल की कहानी
आएगी ज़िन्दगी में नशीली जवानी
ज़माने को देखो चलना स.म्भल के
बितानी है तुमको यह ज़िन्दगानी
क्यों बच्चों समझे
आओ तुम्हें प्यार ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image