aa_o tumhe.n ek na_ii baat bataa_uu.N mai.n
- Movie: Sur
- Singer(s): Lucky Ali
- Music Director: M M Kreem
- Lyricist: Nida Fazli
- Actors/Actresses: Lucky Ali, Gauri Karnik
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आओ तुम्हें एक नई बात बताऊँ मैं -२
साज़ बजाए मौसम और गीत सुनाऊँ मैं
आओ तुम्हें एक नई बात बताऊँ मैं
साज़ बजाए मौसम और गीत सुनाऊँ मैं
आओ तुम्हें एक नई बात बताऊँ मैं
धरती भीगे बाँहों में बादल के
पत्ते गाएँ रस्ते में पीपल के
पंछी भँवरे तितली और हवाएँ
अपनी-अपनी धुन में सब गाएँ
इनको सुर इनको ताल इनको गीत किसने सिखाए
आओ तुम्हें एक नई बात बताऊँ मैं
साज़ बजाए मौसम और गीत सुनाऊँ मैं
आओ तुम्हें एक नई बात बताऊँ मैं
गिरती-उठती दिल में जो लहरें हैं
इनमें ही तो गीतों के डेरे हैं
आगे-पीछे जितना ये जीवन है
मेरी-तेरी साँसों का आँगन है
रोज़ ही सुबह नई राह नई सूरज दिखाए
आओ तुम्हें एक नई बात बताऊँ मैं
साज़ बजाए मौसम और गीत सुनाऊँ मैं
Comments/Credits:
% producer: PNC (Pritish Nandy Communications), Fish Eye Network Production % director: Tanuja Chandra % audio: Universal Music India Pvt Ltd, www. umusicindia.com % cassette: 6337 334 MC-B ECO-SP Stereo, Cost: Rs 50/-, CD: CDF 594, Cost: Rs 99/-
