aa_o naa mujhase pyaar karo mere jaan\-e\-jaa.n
- Movie: Divyashakti/ Divine Strength
- Singer(s): Alka Yagnik
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Aloknath, Raveena Tandon, Ajay Devgan, Shafi, Amrish Puri, Satyen, Natasha
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आओ ना मुझसे प्यार करो मेरे जान-ए-जां
ऐसे ना बेक़रार करो मेरे जान-ए-जां
अब तो इंतज़ार करो मेरे रहनुमा रहनुमा
आओ ना मुझसे प्यार ...
दूर रहोगे तो न चैन आएगा
होंठों की प्यास बुझा लो तुम
ज़ुल्फ़ें मेरी सहलाओ तुम
चाहत तो एक बार करो मेरे जान-ए-जां
साँसों को साँसों से महकने दो
ऐसी रातों में कुछ हो जाने दो
इतना भी ना तड़पाओ तुम
थोड़ा करीब आओ तुम
मुझ पे जां निसार करो मेरे जान-ए-जां