Browse songs by

aa_o khele.n sanam unniis ke tum biis ke ham

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आओ खेलें सनम उन्नीस के तुम बीस के हम
मौक़ा भी है तन्हाई भी उस पर क़यामत का आलम

बीस के तुम उन्नीस के हम उस पर क़यामत का आलम

love meया love me not
yes yes, you are in my heart,
मांगू अगर मैं तो क्या गलत बोसा तेरे रुखसार का
पहले मिलन में तो प्यार का दस्तूर भी है ये जानम
बीस के तुम ...

देखेगा कोई तो क्या हुआ दुनिया से कह दो पुकार के
हमको ज़माने का क्या ग़म
आओ खेलें सनम ...

खो जायें कुछ देर के लिए हम एक दूजे को थाम के
ढलते हैं साये भी शाम के कुछ रोशनी भी है मद्धम
आओ खेलें सनम ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image