aa_o baiTho baat suno kuchh pyaar kare.n
- Movie: Maang
- Singer(s): Lata Mangeshkar, G. M. Durrani
- Music Director: Ghulam Mohammad
- Lyricist: Sageer Usmani
- Actors/Actresses: Amar, Vasti, Ramola, Preetama, Malhotra
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दु : आओ बैठो बात सुनो -२
कुछ प्यार करें इकरार करें -२
दो दिलों को एक करें -२
और आँखें दोनों चार करें -२
आओ बैठो बात सुनो
ल : ( माफ़ करो बस दूर रहो
दिन प्रेम के हम दोनों ही भले ) -२
कौन ये सौदा मोल ले कर मैं
हो
आग में ज़िंद्गा कौन जले
दु : आओ प्यार करें
ल : बस दूर रहो
दु : आओ बैठो बात सुनो
दु : ( प्रेम बिना सब जीवन फीका
फीके रूप जवानी ) -२
फूल खिले या कोयल बोले
हो
प्रेम बिना बेमायनी
आओ प्यार करें
ल : बस दूर रहो
दु : आओ बैठो बात सुनो
ल : ( हो
प्रेम-दीवनो प्रीत का दावा
रीत भी जिनसे निभ न सके ) -२
वादे करे जो निस दिन झूठे
हो
रात हमारी रोज़ कटे
दु : आओ प्यार करें
ल : बस दूर रहो
दु : आओ बैठो बात सुनो
