aa_o\-aa_o honahaar o pyaare bachche ... tak\-tak dhum\-dhum
- Movie: Do Ankhen Baarah Hath
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus
- Music Director: Vasant Desai
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses: V Shantaram, Sandhya
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ल : आओ आओ होनहार ओ प्यारे बच्चे
प्यारे बच्चे, उमर के कच्चे, बात के सच्चे
जीवन की एक बात बुताऊँ -२
मुसीबतों से डरो नहीं
बुज़दिल बन के मरो नहीं
रोते-रोते क्या है जीना
नाचो दुख में तान के सीना -२
को : तक तक धुम धुम -२०
ल : रात अंधियारी हो, घिरी घटायें कारी हों
रास्ता सुनसान हो, आँधी और तूफ़ान हों
मंज़िल तेरी दूर हो -२
पाँव तेरे मजबूर हों
तो क्या करोगे
रुक जाओगे
को : ना
ल : तो क्या करोगे
को : तक तक धुम धुम -२०
ल : ओ
इन्सानों के दुःख हल्कान, करके अपना सब क़ुरबान
बेबस का घर बस जाये, अपना घर जो उजड़ जाये
औरों को करके आबाद -२
हुये अगर जो तुम बरबाद
तो क्या करोगे
रोओगे
को : ना
ल : तो क्या करोगे
को : तक तक धुम धुम -२०
ल : ओ
जग में घोर लड़ाई हो, वतन पे आफ़त आई हो
घर में घुसे लुटेरे हों, आज़ादी को घेरे हों
बन्दूकों की मार हो -२
बड़े-बड़े लाचार हों
तो क्या करोगे
डर जाओगे
को : ना
ल : तो क्या करोगे
को : तक तक धुम धुम -२०
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
