Browse songs by

aa.nsuu_o.n kii chhaa.nv me.n bhii ha.ns le o dilwaale

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( आंसूओं की छांव में भी हंस ले ओ दिल्वाले
क़िस्मत के उलझे हुए जाल को सुलझा ले ) -२

चुप भी ग़म की गोद में पलता है -२
डूब भी सुरज फिर निकलता है
मौसम बदलता है
बन जायेगी बिगडी हुई बात भी मतवाले

आंसूओं की छांव में भी हंस ले ओ दिल्वाले
क़िस्मत के उलझे हुए जाल को सुलझा ले

गीत खामोशी का सुहाना है -२
हर धडकन एक शोख़ तराना है
मासूम फ़साना है
सुन ले ज़रा दिल की सदा अरे ओ भोले भाले

( आंसूओं की छांव में भी हंस ले ओ दिल्वाले
क़िस्मत के उलझे हुए जाल को सुलझा ले ) -२

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Hrishi Dixit
% Date: October 11, 1999
% Comments: LATAnjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image