aa.Nsuu ab tum kabhii na bahanaa
- Movie: Kaafila
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Brajendra Gaud?
- Actors/Actresses: Nalini Jaywant, Motilal, Ashok Kumar
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
(आँसू अब तुम कभी न बहना)-२
(अपना दर्द किसी से न कहना)-२
आँसू अब तुम कभी न बहना
दिल का लहू जब आँखों में आये
आँसू बनकर ढलका जाये
(लोग लहू को पानी समझे)-२
तुम पलकों में छुपके रहना
आँसू अब तुम कभी न बहना
अपना दर्द किसी से न कहना
आँसू अब तुम कभी न बहना
प्रीत के सपने, सपना हो गये
मौत की नींद में अरमान सो गये
अन्गारों की माला पहनूँ
लुट गया सुख सुहाग का गहना
आँसू अब तुम कभी न बहना
अपना दर्द किसी से न कहना
आँसू अब तुम कभी न बहना
Comments/Credits:
% Transliterator:Srinivas Ganti % Date:May 25, 2003 % Comments:LATAnjali