Browse songs by

aa.Nkho.n ne tumhaarii miiThii baato.n ne

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कु : आँखों ने तुम्हारी मीठी बातों ने -२
मेरी नींद उड़ाई मेरा चैन चुराया
सपना सजाया अपना बनाया
अपना बनाके सपना सजाके
चुपके से सिखाया प्यार
धीरे-धीरे इस दिल का छीना है क़रार -२
अ : आँखों ने तुम्हारी मीठी ... छीना है क़रार

कु : दीवाना इश्क़ का मैं तो होने लगा
ज़ुल्फ़ों की ओट में जानाँ खोने लगा
अ : मेरा कहना ना माने मेरी प्यास ना जाने
धक-धक धड़के दिल मेरा तड़पे
रंगीं सफ़र में ऐसी उमर में
दर्द उठा पहली बार
कु : धीरे-धीरे इस दिल का छीना है क़रार
अ : धीरे-धीरे इस दिल का छीना है क़रार

यादों में आज-कल काटूँ मैं रात-दिन
झूठा सारा जहाँ लगता है तेरे बिन
कु : क्या हाल जिया का मैं तुझसे बताऊँ
एक पल कहीं मैं तुझे भूल ना पाऊँ
शाम-सवेरे दिल को मेरे रहता है क्यों इन्तज़ार
अ : धीरे-धीरे इस दिल का छीना है क़रार
कु : धीरे-धीरे इस दिल का छीना है क़रार
कु : आँखों ने तुम्हारी मीठी बातों ने
अ : आँखों ने तुम्हारी मीठी बातों ने
कु : मेरी नींद उड़ाई
अ : मेरा चैन चुराया
कु : सपना सजाया
अ : अपना बनाया
कु : अपना बनाके
अ : सपना सजाके
कु : चुपके से
अ : सिखाया प्यार
कु : धीरे-धीरे इस दिल का छीना है क़रार
अ : धीरे-धीरे इस दिल का छीना है क़रार

Comments/Credits:

			 % Producer: TIPS Films, Kumar S Taurani, Ramesh S Taurani, Director: Ken Ghosh
% Audio: Tips Industries Ltd, tipsmusicfilms.com
% Cassette: Stereo TC-21834, Rs 42/-, CD: TCCD 7297/98, Cost: Rs 99/-
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image