Browse songs by

aa.Nkho.n me.n terii yaad li_e jaa rahaa huu.N mai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आँखों में तेरी याद लिए जा रहा हूँ मैं
दिल से तुझे दुआएँ दिए जा रहा हूँ मैं
आँखों में तेरी ...

मैं वो नहीं कि आ के चला जाऊँ खाली हाथ
दो-चार हरसतें तो लिए जा रहा हूँ मैं
आँखों में तेरी ...

जो मेरी ज़िन्दगी थे मेरी जान थे गए
फिर किस ख़ुशी में और जिए जा रहा हूँ मैं
आँखों में तेरी ...

ऐ मौत हाथ थाम ले मुझ बदनसीब का
कबसे तुझे आवाज़ दिए जा रहा हूँ मैं
आँखों में तेरी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image