aa.Nkho.n me.n sapane li_e ... tanhaa dil tanhaa safar
- Movie: Tanha Dil (Non-Film)
- Singer(s): Shaan
- Music Director: Ram Sampat
- Lyricist: Shaan
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आँखों में सपने लिए घर से हम चल तो दिए
जानें ये राहें अब ले जाएंगी कहां
मिट्टी की खुश्बू आए पलकों पे आँसू लाए
पलकों पे रह जाएगा यादों का जहाँ
मंज़िल नई है अनजाना है कारवाँ
चलना अकेले है यहाँ
तन्हा दिल तन्हा सफ़र ढूंढे तुझे फिर क्यूं नज़र
तन्हा दिल तन्हा सफ़र ...
दिलकश नज़ारे देखे झिलमिल सितारे देखे
आँखों में फिर भी तेरा चेहरा है जवां
कितनी बरसातें आईं कितनी सौगातें लाईं
कानों में फिर भी गूंजे तेरी ही सदा
वादे किए थे अपना होगा आशियाँ
वादों का जाने होगा क्या
तन्हा दिल तन्हा सफ़र ...
