Browse songs by

aa.Nkho.n me.n sapane li_e ... tanhaa dil tanhaa safar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आँखों में सपने लिए घर से हम चल तो दिए
जानें ये राहें अब ले जाएंगी कहां
मिट्टी की खुश्बू आए पलकों पे आँसू लाए
पलकों पे रह जाएगा यादों का जहाँ
मंज़िल नई है अनजाना है कारवाँ
चलना अकेले है यहाँ

तन्हा दिल तन्हा सफ़र ढूंढे तुझे फिर क्यूं नज़र
तन्हा दिल तन्हा सफ़र ...

दिलकश नज़ारे देखे झिलमिल सितारे देखे
आँखों में फिर भी तेरा चेहरा है जवां
कितनी बरसातें आईं कितनी सौगातें लाईं
कानों में फिर भी गूंजे तेरी ही सदा
वादे किए थे अपना होगा आशियाँ
वादों का जाने होगा क्या
तन्हा दिल तन्हा सफ़र ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image