Browse songs by

aa.Nkho.n hii aa.Nkho.n me.n ishaaraa ho gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र: (आँखों ही आँखों में इशारा हो गया
बैठे बैठे जीने का सहारा हो गया ) - २
आँखों ही आँखों में ...

गी: गाते हो गीत क्यूँ, दिल पे क्यूँ हाथ है
खोए हो किस लिये, ऐसी क्या बात है
ये हाल कब से तुम्हारा हो गया

र: आँखों ही ... - २

गी: चलते हो झूम के, बदली है चाल भी
नैंनों में रंग है, बिखरे हैं बाल भी
किस दिलरुबा का नज़ारा हो गया

र: आँखों ही ... - २

गी: अब ना वो ज़ोर है, अब ना वो शोर है
हमको है सब पता, दिल में क्या चोर है
ये चोर कब से गवारा हो गया

र: आँखों ही ... - २

गी: कैसा ये प्यार है, कैसा ये नाज़ है
हम भी तो कुछ सुनें, हमसे क्या राज़ है
अच्छा तो ये दिल हमारा हो गया

र: आँखों ही ... - २

Comments/Credits:

			 % Transliterator:  Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)
% Comments: First film of Waheeda Rehman
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image