Browse songs by

aa.Nkho.n\-aa.Nkho.n me.n unase pyaar ho gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आँखों-आँखों में उनसे प्यार हो गया -२
मैं न जानूँ क्यों यह दिल बेक़रार हो गया -२
आँखों-आँखों में उनसे प्यार हो गया -२

पता पूछती हूँ उनका सितारों से -२
दिल लूट गए मेरा जो इशारों से -२
बातों-बातों में कोई दिलदार हो गया -२
मैं न जानूँ क्यों यह दिल बेक़रार हो गया ...

सुख-चैन गया अँखियों में नींद नहीं -२
अब मैं हूँ कहीं और वो हैं कहीं -२
हाय मेरा सपोना संसार हो गया -२
मैं न जानूँ क्यों यह दिल बेक़रार हो गया ...

वो जाने या न जाने हम उनके हैं -२
वो माने या न माने हम उनके हैं -२
जो भी होना था वह तो इक बार हो गया -२
मैं न जानूँ क्यों यह दिल बेक़रार हो गया ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Arunabha S. Roy
% Date: Dec 11, 2002
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image