aa.Nkhe.n khulii thii.N aaye the vo bhii nazar mujhe
- Movie: Sathi
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Rajendra Kumar, Vyjayantimala, Simi Garewal
- Year/Decade: 1968, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आँखें खुली थीँ आये थे वो भी नज़र मुझे
फिर क्या हुआ नहीं है कुछ इस की खबर मुझे
आँखें खुली थीँ ...
उन का ख़याल दिल में तसव्वुर निगाह में
रोशन वही चिराग़ है यादों की राह में
वो छोड़ कर गये थे इसी मोड़ पर मुझे
फिर क्या हुआ नहीं है कुछ इस की खबर मुझे
आँखें खुली थीँ ...
अब तो मुझे अन्धेरों से उल्फ़त सी हो गैइ
आँखों को इंतज़ार की आदत सी हो गैइ
तकना है उन की राह यूँ ही उम्र भर मुझे
आँखें खुली थीँ आये थे वो भी नज़र मुझे
Comments/Credits:
% Transliterator: Vijay Kumar