Browse songs by

aa.Nkh puranam labo.n pe dam ... o bewafaa kar ke jafaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आँख पुरनम लबों पे दम लगी है आग सीने में
इसी का नाम जीना है तो क्या रखा है जीने में

ओ बेवफ़ा कर के जफ़ा -२
ये तूने क्या किया
हाय ये तूने क्या किया
मेरी मासूम उल्फ़त को ये धोखा क्यूँ दिया
हाय ये तूने क्या किया
ओ बेवफ़ा

भरोसा कर के तुझपे आस इक दिल को लगाई थी
तुझे अपना बना कर इक नई दुनिया बसाई थी
तुझे दिल दे के अपना अपनी क़िस्मत आज़माई थी

ओ बेवफ़ा कर के जफ़ा
ये तूने क्या किया
हाय ये तूने क्या किया
ओ बेवफ़ा

मेरी रंगीन रातों का सहारा तोड़ने वाले
मेरी कश्ती को तूफ़ानों में ला कर छोड़ने वाले
मेरी ख़ुशियाँ मेरे अरमाँ मेरा दिल तोड़ने वाले

ओ बेवफ़ा कर के जफ़ा
ये तूने क्या किया
हाय ये तूने क्या किया
मेरी मासूम उल्फ़त को ये धोखा क्यूँ दिया
हाय ये तूने क्या किया
ओ बेवफ़ा

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image