aa.Nkh milane kaa bahaanaa ho gayaa
- Movie: Lady Doctor
- Singer(s): Snehal Bhatkar, Hameeda Bano
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Wali Saheb
- Actors/Actresses: David, Mumtaz Shanti, Nandrekar, Maya Banerjee, Premi, Rafeeq
- Year/Decade: 1944, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आँख मिलने का बहाना हो गया
दिल बेगाना था बेगाना हो गया
तीर टेढ़ा उसने फैंका था मगर
आगे बढ़ के दिल निशाना हो गया
इन्तज़ारी में क़यामत आ गई
इक क़यामत उनका आना हो गया
जब से तुम मेरे हुए हो ए हुज़ूर
तब से दुश्मन कुल ज़माना हो गया
उनको देखा और फिर देखा 'वली'
बात इतनी थी फ़साना हो गया
Comments/Credits:
% Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #78 under Geetanjali #68
