Browse songs by

aa.Nkh merii hai ... pyaar aayaa pyaar aayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ : आँख मेरी है हुस्न तेरा है
तुझको देखूँ मैं हक़ ये मेरा है

अ : आँखों में सुरूर है
बातों में गुरूर है
छलके छलके छलके
बिंदिया मेरी बिंदिया
ले गई तेरी निंदिया
चमके चमके चमके
चैन खोया तुमको पाया

आ : ( प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया ) -२

अ : आँखों में सुरूर है
बातों में गुरूर है
छलके छलके छलके
बिंदिया मेरी बिंदिया
ले गई तेरी निंदिया
चमके चमके चमके
चैन खोया तुमको पाया

आ : ( प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया ) -२

ओ हो ओ हो हे ए हे हे ए हे

मैं हूँ दीवाना प्यार का मारा
जान भी दे दूँ कर दो इशारा
अ : दिल से है दिल का सौदा हमारा
जान क्यों मांगें तुमसे हम यारा
ज़िंदगी ये आशिक़ी है
आशिक़ी की तो ये क़रार आया

आ : ( प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया ) -२

हम हैं मनमौजी मौज करते हैं
इश्क़ के वादे रोज़ करते हैं
ओय ओय ओय

अ : रोज़ होते हैं तेरे ही चर्चे
रोज़ जीते हैं रोज़ मरते हैं
हर तरफ़ तू रूबरू है
सामने तू ही बार-बार आया

आ : ( प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया ) -२

अ : आँखों में सुरूर है
बातों में गुरूर है
छलके छलके छलके
बिंदिया मेरी बिंदिया
ले गई तेरी निंदिया
चमके चमके चमके
चैन खोया तुमको पाया

आ : ( प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया ) -२

Comments/Credits:

			 % Producer: White Feather Films Pvt Ltd, Sanjay Gupta
% Director: Hriday Shetty
% Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com
% Cassette: SHFC 1/3430 Gold Stereo, Cost: Rs 55/-
% website: www.planthefilm.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image