Browse songs by

aa.Nkh la.Daa ke tuune maaraa ... Tan Tanaa Tan Tan Tan Taaraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आँख लड़ा के तूने मारा घायल हो गया दिल बेचारा
सुना है तेरे चाहने वाले आगे दस हैं पीछे बारह
मुझको अपना चाँद बना ले चमका दे किस्मत का तारा
एक बार से दिल नहीं भरता मुड़ के देख मुझे दोबारा
टन टना टन टन टन टारा चलती है क्या नौ से बारह
खड़ी खड़ी क्या सोच रही है चल हो जाएं नौ दो ग्यारह
टन टना टन ...

रात के showकी दो टिकटें हैं खोल के purseमैं दिखलाऊं
चिपक के बैठूं साथ तेरे मैं Taxiमें ले जाऊं
समझ न मुझको ऐसा वैसा मेरे बटुए में है पैसा
तुझे खिलाऊंगा जी भर के गरम समोसा इडली डोसा
तू है मेरी पेप्सी कोला मैं तेरा हूँ कोका कोला
intervalमें पियेंगे दोनों बर्फ़ में लगा हुआ mangola
जळी कर कि चढ़ न जाए thermometerका ये पारा
एक बार से दिल ...

फ़िल्मी धुन पे देख के तुझको सीटी रोज़ बजाऊं
बहुत दिनों से सोच रहा था फ़िल्म मैं तुझे दिखाऊं
शुक्रवार की शाम हसीं है नई नई ये फ़िल्म लगी है
गर्मी की न होगी tension theatreहै वो air conditioned
फ़िल्म हसीं वो जान-ए-मन है ये फ़िल्मों में number oneहै
गोविन्दा है हीरो उसका और माधुरी हीरोइन है
पिछली सीट की दो टिकटें हैं गुपचुप प्यार करेंगे यारा
एक बार से दिल ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image