Browse songs by

aan milo yaa milane se inkaar karo

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आन मिलो या मिलने से इन्कार करो
फ़ैसला जो भी करना है इक बार करो
दिल में रह कर बात असर खो बैठेगी
होंठ हैं चुप तो आँखों से इकरार करो

खुल्लम खुल्ला ना ऐसे इज़हार करो
चोरी चोरी जो करना हो यार करो
दीवाने हो दीवानापन करते हो
जाओ जाओ ऐसे ना तकरार करो
आन मिलो या ...

बेचैन हूँ मैं बेताब तुम हो
देखो न ऐसे ना ना करो
समझो मेरी क्या मजबूरियाँ हैं
देखो ना ऐसे आहें भरो
दर्द-ए-जिगर कैसे सहूँ
मैं तेरे बिन कैसे रहूँ
ऐसे छुप छुप के ना तुम दीदार करो
थोड़ा ठहरो फिर जी भर के प्यार करो
दिल में रह कर ...

अच्छा नहीं है इतना सताना
अच्छी नहीं ये दीवानगी
कैसे बुझाऊँ बुझती नहीं है
ये प्यास कैसी मन में जगी
पागल बड़े तुम हो सनम
छेड़ो न यूँ तुम को कसम
पास बैठो बातें तुम दो चार करो
थोड़ा ठहरो फिर जी भर के प्यार करो
फ़ैसला जो भी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image