aan milo yaa milane se inkaar karo
- Movie: Biwi No. 1
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Tabu, Karisma Kapoor, Saif Ali Khan, Salman Khan, Sushmita, Himani
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आन मिलो या मिलने से इन्कार करो
फ़ैसला जो भी करना है इक बार करो
दिल में रह कर बात असर खो बैठेगी
होंठ हैं चुप तो आँखों से इकरार करो
खुल्लम खुल्ला ना ऐसे इज़हार करो
चोरी चोरी जो करना हो यार करो
दीवाने हो दीवानापन करते हो
जाओ जाओ ऐसे ना तकरार करो
आन मिलो या ...
बेचैन हूँ मैं बेताब तुम हो
देखो न ऐसे ना ना करो
समझो मेरी क्या मजबूरियाँ हैं
देखो ना ऐसे आहें भरो
दर्द-ए-जिगर कैसे सहूँ
मैं तेरे बिन कैसे रहूँ
ऐसे छुप छुप के ना तुम दीदार करो
थोड़ा ठहरो फिर जी भर के प्यार करो
दिल में रह कर ...
अच्छा नहीं है इतना सताना
अच्छी नहीं ये दीवानगी
कैसे बुझाऊँ बुझती नहीं है
ये प्यास कैसी मन में जगी
पागल बड़े तुम हो सनम
छेड़ो न यूँ तुम को कसम
पास बैठो बातें तुम दो चार करो
थोड़ा ठहरो फिर जी भर के प्यार करो
फ़ैसला जो भी ...
