Browse songs by

aaKir Kataa hii kyaa thii ... terii galii me.n ko_ii diiwaanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आख़िर ख़ता ही क्या थी जो हर घड़ी सितम है -२
दुनिया को सारी ख़ुशियाँ एक बदनसीब हम हैं

तेरी गली में कोई दीवाना, गाता फिरे ये गाना
दिल न लगाना, दिल न लगाना, दिल ना लगाना

दिल जो लगाये वो दुनिया से जाये
आहें भरे और आँसू बहाये
पहले तो दिन थे ख़ुशी के सपने ख़ुशी के सपने -२
पीछे पड़े पछताना

दिल ना लगाना
तेरी गली में कोई दीवाना, गाता फिरे ये गाना
दिल न लगाना, दिल न लगाना, दिल ना लगाना

उल्फ़त के शोले दिल को जलायें
जीने न पायें मरने न पायें
अपनी ख़ुशी से मोहब्बत न करना -२
जीते जी मर जाना

दिल ना लगाना
तेरी गली में कोई दीवाना, गाता फिरे ये गाना
दिल न लगाना, दिल न लगाना, दिल ना लगाना

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image