aajuu re ... dil me.n hai laagii mere nainawaa kii su_ii
- Movie: Sharda
- Singer(s): Chorus, Asha Bhonsle, Jo, Kamla Shrivastava
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Raj Kapoor, Meena Kumari
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

को: उई
उई
उई
जो: ( आजू रे बाजू नाजू काजू रे लुई
को: उई ) -२
आऽ
जो: ( आजू रे बाजू नाजू
को: उई ) -२
आ: आऽ
( आजू रे बाजू नाजू काजू रे लुई उई
दिल में है लागी मेरे नैनवा की सुई
उई ) -२
आ: ( बातों में तेरी आ के मैं फिसल गई
मुफ़्त में हाय तेरे जैसे को मिल गई
को: आऽ ) -२
को: ले के दिल देखा प्यार है धोखा -२
आ: प्रीत तो है बड़ी मुई
लागी मेरे नैनवा की सुई
को: उई
आजू रे बाजू नाजू काजू रे लुई उई
दिल में है लागी मेरे नैनवा की सुई
उई
आ: ( दे के दग़ा भागा कैसे से पड़ा पाला
जो: दिल का क़ुसूर क्या है आँखों ने मार डाला ) -२
आ: नैना न मिलते
नैना न मिलते ??????
मुरझाती काहे छुई मुई
लागी मेरे नैनवा की सुई
को: उई
आजू रे बाजू नाजू काजू रे लुई उई
दिल में है लागी मेरे नैनवा की सुई
उई
आ: ( बाँके ये नैन हाय काहे किसी से लड़े
होंठों से हँसी गई दिल में हैं दाग़ पड़े
को: आऽ ) -२
जो: रातों को खड़े खड़े
दिन को पड़े पड़े
को: रातों को खड़े खड़े
दिन को पड़े पड़े
आ: प्रीत तो है बड़ी मुई
लागी मेरे नैनवा की सुई
को: उई
( आजू रे बाजू नाजू काजू रे लुई उई
दिल में है लागी मेरे नैनवा की सुई
उई ) -२
