Browse songs by

aajakal tere mere pyaar ke charche har zabaan par

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


(आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर ज़बान पर
सबको मालूम है और सबको खबर हो गई ) - २

(हमने तो प्यार में ऐसा काम कर लिया
प्यार की राह में अपना नाम कर लिया ) - २
प्यार की राह में अपना नाम कर लिया
आजकल ...

(दो बदन एक दिन एक जान हो गए
मंज़िलें एक हुईं हमसफ़र बन गए ) - २
मंज़िलें एक हुईं हमसफ़र बन गए
आजकल ...

(क्यों भला हम डरें दिल के मालिक हैं हम
हर जनम में तुझे अपना माना सनम ) - २
हर जनम में तुझे अपना माना सनम
आजकल ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@ndsun.cs.ndsu.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image