Browse songs by

aajaa ve saajan ... nain bichhaa_e terii raaho.n par

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आजा वे साजन आजा वे साजन
नैन बिछाए तेरी राहों पर
साथी सखी सब राह तके हैं
ढूंढ रही है तुझे सबकी नज़र
आजा वे साजन ...

तारों से तेरी माँग सजेगी
मेरी बहना दुल्हन बनेगी
मुझको पता है वो आएगा
तेरी डोली ले जाएगा
आजा वे साजन ...

फीका न पड़ जाए मेहंदी का रंग
इतनी कहीं देर हो जाए ना
जिस प्यार पे हमको यकीं है
उस प्यार की हार हो जाए ना
आजा वे साजन ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image