aajaa raat biitii jaa_e
- Movie: Begunaah
- Singer(s): Kishore Kumar, Usha?
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Kishore Kumar, Shakeela
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आजा रात बीती जाए
शमा तड़प कर बुझ न जाए
चंदा ग़म से डूब न जाए
आ आजा रात बीती जाए ...
है तुझको अगर दुनिया का डर छुप जा मेरी आँखों में
आजा रात बीती जाए ...
ये ले चोकी बम्बा ले-ले बम्बा ले-ले बम्बा ले
शूं शूं बम्बा ले-ले शूं शूं
मैं दूर का राही घर दूर है मेरा
पल भर तो किया तेरे दिल में बसेरा
आजा रात बीती जाए ...
मजबूर है मोहब्बत तेरे प्यार के मारे
कब तलक़ जियेंगे तेरे ग़म के सहारे
आजा रात बीती जाए ...
हम भी तो हैं तेरे कर यक़ीन मेरा
दिल दिया है तुझको दिल रहेगा तेरा
आजा रात बीती जाए ...
Comments/Credits:
% Credits: Ashok Dhareshwar
