Browse songs by

aajaa maahiyaa aa dhuup maluu.N mai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


माही रे माही माही रे
आजा माही मेरे आजा माही मेरे आजा माही मेरे आ
आ धूप मलूँ मैं तेरे हाथों में
आ सजदा करूं मैं तेरे हाथों में
ओ सुबह की मेहंदी छलक रही है आजा
आजा माहिया आजा आजा माहिया हो आजा माहिया

आहिस्ता पुकारो सब सुन लेंगे
बस लबों से छू लो लब सुन लेंगे
आ आँख भी कल से फड़क रही है आजा
आजा माहिया ...

इक नूर से आँखें चौंक गईं देखा जो तुझे आईने में
कोई नूर किरन होगी वो भी जो चुभने लगी है सीने में
आजा माहिया ...

लाल हो जब ये शाम किनारा ओढ़ा लेना सर पे सारा
चल रोक ले सूरज छुप जाएगा
पानी में गिर के बुझ जाएगा
आजा माहिया ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image