Browse songs by

aajaa gorii baa.nga.D kii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


चक दे
आजा गोरी बांगड़ की तेरी कमर पे चोटी लटके है
नार नवेली तूफ़ानी अदाएं तेरी हटके हैं
आजा प्यार सिखा दूं तुझको गले लगा लूं अपनी जां बना लूं
तड़पा न मुझको मेरी जान
आजा गोरी बांगड़ की ...

Let me tell you about this thing called love.
It's body to body talk. The more you mate the more you want.
but love is not a crime.
It's all in the mind. Make love not war.

स.म्भलो स.म्भलो ओ दीवानों ऐसे न उछलो मस्तानों
ये है T.V.का किया धरा ये फ़िल्मों की है गर्मी
क्यूं लिपट लिपट कर गाते हो क्यूं love loveचिल्लाते हो
तौबा तौबा लाहौल विला बेशर्मी है बेशर्मी
खजुराहो में जाओ जाके ध्यान से देखो
किसने मूरतें बनाई हैं बाहों में लिए बाहें यार की
फिर क्यूं ये रोका रोकी बोलो क्यूं ये टोका टोकी
You make the right choice baby.

है ये प्यार का नज़ारा कोई जुर्म तो नहीं
कोई पाप तो नहीं चोरी तो नहीं ड ड डाका तो नहीं
जिसे देखना है देखो वरना घर जा के बैठो
come on be fair yaar.
आजा गोरी बांगड़ की ...

महौल करो न गंदा तुम ये जोश करो कुछ ठंडा तुम
कुछ रहम करो teen agersपे एहसान तुम्हारा होगा
सोचो कुछ अपने neuronकी इस नई नई generationकी
इस हाल में तुमको देखेंगे अंजाम भला क्या होगा
जा के देखो आज के teen agersको देखो
देखने में हैं ये सब ice ice cool
जो भी इनको नादान समझे must be a fool
घर में ये सब देखते हैं bold and beautiful

हैं घर में तो गुमसुम चुप चुप mummy daddyका डर है
लेकिन दोस्तों को ये हाल-ए-दिल सुनाएं
इनकी feelingdsको जानो इनकी needको पहचानो
what's wrong in the love. Give themएक breakयार
आजा गोरी बांगड़ की ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image