aaj tuu maa.ng le jo teraa dil kahe
- Movie: Gang
- Singer(s): Hariharan, Abhijeet, Roop Kumar Rathod, Jolly Mukherji
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Kumar Gaurav, Juhi Chawla, Nana Patekar, Javed Jafri
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आज तू मांग ले जो तेरा दिल कहे
मैं दूं तुझको तू जो मांगे जान भी क्या है तेरे आगे
आज तू मांग ले ...
ओ हो हो हो ओ ओ हो हो हो
रूप कहे तो लाऊं चाँद तारे हसीं मैं
नाम तेरे लिखूं आसमां और ज़मीं मैं
तेरे लिए जीऊं वरना जीऊं नहीं मैं
ये बता तेरे दिल में क्या है आरज़ू
आज तू मांग ले ...
मेरे दिल में है तू दिल हुआ तुझसे रोशन
मेरे दिल में है तू महका इस दिल का आंगन
मेरे दिल में है तू खिल गया दिल का गुलशन
मान जा मेरे दिल में तू है तू ही तू
आज तू मांग ले ...