aaj to bijaliyaa.N giraane kii shaam hai
- Movie: Thodaasaa Roomaani Ho Jaayen
- Singer(s): Usha Rege, Meena Tadkar, Shilpi Sengupta, Nutan Sengupta, Sagarika Mukherjee
- Music Director: Bhaskar Chandavarkar
- Lyricist: Kamalesh Pandey
- Actors/Actresses: Nana Patekar, Vikram Gokhale, Anita Kanwar
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
(लड़कियाँ:)
मेहमान सब आते ही होंगे
जल्दी से निपटा लो जो काम है
आज की शाम ना बरबाद करो -२
आज तो बिजलियाँ गिराने की शाम है -२
ज़रा ठहरो ज़रा ठहरो, सँभालो अपना गजरा
लगा तो लो आँखों में काली घटा का कजरा
आय हाय हाय हाय
आज तो बिजलियाँ ...
अरी कलमुँही मेरी बूँद लगा दे
कोई मेरी lipstickका रंग तो मिलादे
मेरा जुड़ा खिसका, मेरा आँचल बहका
हाय!
तेरी चोली की hookमेरे बालों में फँसी
मेरी clipहुई गुम तुझे आती है हँसी!
अपने सैंया को बुला ले
अपनी clipढुँढ़वा ले
अपना बूँदा लगवा ले
अपनी चोली कसवा ले
ले ले हाय हाय
आज तो बिजलियाँ ...
From here on, spoken lines except for the refrain
(अनिता कँवर:)
ऐ पलटन! शादी तुम्हारी है कि लोपा की?
(लड़कियाँ:)
ओ दीदी! तुम न समझोगी!
बिन्नी दीदी! तुम न जानोगी!
तुम्हें क्या पता कि एक ही शादी में कितनी निगाहें चार होती
हैं?
शादी सहेली की हो या हो किसीकी
कितने छुप छुप के वार होते हैं?
कैसे लड़के पटाए जाते हैं
कितने दुल्हे फँसाए जाते हैं!
इस लिये ऐ शरीफ़ लड़कियों, चलो,
अपने हुस्न का तूफ़ान लेकर!
इस पार हम लड़कियों की क़तारें हैं
और उस पार? सब के सब कुँवारे हैं!
हाय हाय हाय हाय
(आज तो बिजलियाँ गिराने की शाम है
शाम है) -२
बिन्नी दीदी, तुम हम सब से बड़ी हो
पर शादी के मैदान में कब से अकेली खड़ी हो!
इस लिये हमारी मान लो
वरना यूँ ही रह जाओगी, ये जान लो!
Comments/Credits:
% Transliterator: Abhay Phadnis % Date: 17 Mar 2003 % Series: Geetanjali % generated using giitaayan