Browse songs by

aaj suhaanii raat hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


को(पु): आज सुहानी रात है आहा आहा
को(स्त्री): होगी सजन से बात रे आहा आहा

श: ओये तू आजा रे के दिल है बेक़रार
कि डोले रे मन में तेरा प्यार तू आजा रे

र: हम तो मुसाफ़िर अंजाने
दिल किस को पुकारे हाय तेरा
श: मैं तुझको बुलाऊँ आजा रे
दिल तेरे बिना घबराए मेरा
को: रुक जाना ज़रा रुक जाना रे सजना

र: फिरते हैं भटकते राहों में
तू दर्द हमारा क्या जाने
श: नज़ारों से तेरा मन भर दूँगी
आ पास तो आजा दीवाने
को: रुक जाना ज़रा रुक जाना रे सजना

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Prithviraj Dasgupta
% Date: Feb 3, 2001
% Credits : Shalini Razdan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image