Browse songs by

aaj ruuThe huye saajan ko bahut yaad kiyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आज रूठे हुये साजन को बहुत याद किया
अपने उजड़े हुये गुलशन को बहुत याद किया

जब कभी गर्दिश-ए-तक़दीर ने घेरा है हमें
गेसु-ए-यार की उलझन को बहुत याद किया

जिसके माथे पे नई सुबहो का झुम्मर होगा
हमने उस वक़्त की दुल्हन को बहुत याद किया

आज टूटे हुये सपनों की बहुत याद आई
आज बीते हुये सावन को बहुत याद किया

हम सर-ए-तूर भी मायूस-ए-तजल्ली ही रहे
उस दर-ए-यार की चिलमन को बहुत याद किया

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image