aaj ruuThe huye saajan ko bahut yaad kiyaa
- Movie: Naghma-E-Dil (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Saghar Siddiqui
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1991, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आज रूठे हुये साजन को बहुत याद किया
अपने उजड़े हुये गुलशन को बहुत याद किया
जब कभी गर्दिश-ए-तक़दीर ने घेरा है हमें
गेसु-ए-यार की उलझन को बहुत याद किया
जिसके माथे पे नई सुबहो का झुम्मर होगा
हमने उस वक़्त की दुल्हन को बहुत याद किया
आज टूटे हुये सपनों की बहुत याद आई
आज बीते हुये सावन को बहुत याद किया
हम सर-ए-तूर भी मायूस-ए-तजल्ली ही रहे
उस दर-ए-यार की चिलमन को बहुत याद किया
