Browse songs by

aaj priit ne to.D dii ... dil me.n samaa gaye sajan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आज प्रीत ने तोड़ दी बंधन की दीवार
हार मान के प्रीत से चला गया संसार

दिल में समा गये सजन
फूल खिले चमन चमन
प्यार भी मुस्कुरा दिया

मस्ती भरी हवा चली
हँसने लगी कली कली
तुमसे मुझे मिला दिया

ऐसा बदल गया समा
बदले ज़ामीन-ओ-आसमाँ
छोड़ के जब बना लिया
प्यार में इक नया जहाँ
आई घटायेँ झूम के
नील गगन को चूम के
ग़म का निशाँ मिटा दिया

पहले कोई ख़ुशी न थी
दिल की कली खिली न थी
तीर-ए-नज़र चला न था
ज़िंदगी ज़िंदगी न थी
तेरे क़दम की आहटें
बन गईं मुस्कुराहटें
मेरा जहाँ बसा दिया

आई जो रुत बहार की
छिड़ गई बात प्यार की
दिल ने तड़प तड़प के फिर
तेरे लिये पुकार की
ओ~
तुम भी कहीं से आ गये
धीरे से मुस्कुरा गये
दिल को हँसा हँसा दिया

दिल में समा गये सजन
फूल खिले चमन चमन
प्यार भी मुस्कुरा दिया
ग़म का निशाँ मिटा दिया
दिल को हँसा हँसा दिया

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image