aaj nahii.n ye kaam chalo kal kar le.nge
- Movie: Dillagee (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Rafique Husain
- Lyricist: Farhat Shahzad, Khalid Shareef
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आज नहीं ये काम चलो कल कर लेंगे
उसके चेहरे से आँखों को कल भर लेंगे
उस आहट पर कल मर लेंगे
कल उससे ऐसा कह देंगे
कल उससे ऐसा सुन लेंगे
ये काम भी कल निपटा लेंगे
जो गीत नहीं हम होंठों पर आ पाया आज
वो गीत चलो कल गा लेंगे
कल ज़ख़्म ये सब भर जायेंगे
ये आज डबो लो अश्क़ों में
कल जब ख़ुशियाँ घर आयेंगी
हम जी भर कर मुस्का लेंगे
जो आज गँवाया है हमने
कल उससे बेहतर पा लेंगे
जो कुछ होता है आज उसे हो जाने दो
कल सब अच्छा हो जायेगा
हर ज़ख़्म हर इक दुख दर्द अलम
सो जायेगा खो जायेगा
पर जान मेरी कल आयेगा