Browse songs by

aaj mere paas rahanaa kuchh sunanaa kuchh kahanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अ : आज मेरे पास रहना कुछ सुनना कुछ कहना
ये रात है तेरा साथ है क्या बात है
कु : आज मेरे पास रहना ...

अ : तन मेरा प्यासा मन प्यासा है बरसों से मेरे सजना
आज तो बरसेगा खुल के प्यार तेरा मेरे अंगना
कु : हो तन मेरा प्यासा ...
अ : प्यास बुझा अंग लगा दिल न जला मेरे सजना
ये रात है तेरा साथ है ...

कु : दिल कहता है मेरा ये मैं तुझमें खो जाऊँ
फिर न जुदा कर पाए कोई ऐसे तेरा हो जाऊँ
हम तुम जवां और ये शमां होगा कहां मेरी सजनी
ये रात है तेरा साथ है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image