Browse songs by

aaj mere nasiib ne mujhako rulaa rulaa diyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


(आज मेरे नसीब ने मुझको रुला रुला दिया)-२
बीते दिनों की याद ने फिर मेरा दिल दुखा दिया
आज मेरे नसीब...

(लूट लिया मेरा करार फिर ? दिल-ए-बेकरार ने)-२
दर्द ने मेरे चैन को ख़ाक़ में फिर मिला दिया
आज मेरे नसीब...

(लाऊँ कहाँ से मैं वो दिल)-२
तुमको जो प्यार कर सके
जिसमे बसे हुए थे वो, मैं ने वो दिल गँवा दिया
आज मेरे नसीब...

(अश्क़ जो थे रुके रुके, आज वो फिर बरस पड़े) -२
ऐ मेरी नामुरादियों, तुमने मुझे मिटा दिया
आज मेरे नसीब ने ...

Comments/Credits:

			 % Date: February 2, 2001
% Comments: LATAnjali series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image