aaj mausam salonaa\-salonaa re
- Movie: Jhoola
- Singer(s): Ashok Kumar, Arun Kumar, Rahmat Bano
- Music Director: Saraswati Devi
- Lyricist: Pradeep
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Leela Chitnis
- Year/Decade: 1941, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

अ : तनना तननना तनना
आज मौसम सलोना-सलोना रे -२
दिन सलोना रितु सलोनी
मौसम सलोना रे
अरु, र : मौसम सलोना-सलोना रे
हाँ सलोना रे
दिन सलोना रितु सलोनी
मौसम सलोना रे
अ : चमके चमाचम मेरे सपने -२
जैसे चाँदी-सोना रे
अरु, र : मौसम सलोना-सलोना रे
हाँ सलोना रे
दिन सलोना रितु सलोनी
मौसम सलोना रे
अ : ( किसका आज सन्देसा आया
दसों दिशा में आनन्द छाया ) -२
मेरे मन में छबि किसी की -२
कर गई जादू-टोना रे
अरु, र : मौसम सलोना-सलोना रे
र : हाँ सलोना रे
अरु : हाँ सलोना रे
अ : हाँ
दिन सलोना रितु सलोनी
मौसम सलोना रे
अ : ( मेरे जीवन में जागी दिवाली
आज हज़ारों दीपक वाली ) -२
जगमग-जगमग हो गया मेरे
मन का कोना-कोना रे -२
अरु, र : मौसम सलोना-सलोना रे
हाँ सलोना रे
दिन सलोना रितु सलोनी
मौसम सलोना रे
चमके चमाचम मेरे सपने -२
जैसे चाँदी-सोना रे
आज मौसम सलोना-सलोना रे
हाँ सलोना रे
दिन सलोना रितु सलोनी
मौसम सलोना रे
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
