Browse songs by

aaj ko_ii pyaar se dil kii baate.n kah gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आज कोई प्यार से दिल की बातें कह गया, हाय
मैं तो आगे बढ़ गई पीछे ज़माना रह गया,
हाय राम

चीर कर पत्थर का सीना झूम कर झरना बहा
इस में इक तूफ़ान था सौ करवटें लेता हुआ
आज मौजों की रवानी में किनारा बह गया
हाय, इक किनारा बह गया

उनके होठों पर हँसी, हाय खिल के जब लहरा गई

वो भी कुछ घबरा गए
मैं भी कुछ शरमा गई
वो भी कुछ घबरा गए
और मैं भी कुछ शरमा गई

कुछ नहीं कहते हुए भी कोई सब कुछ कह गया
हाय, कोई सब कुछ कह गया

Comments/Credits:

			 % Date: 18 jan 2003
% Comments: Geetanjali Series.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image