aaj ko_ii hai aanewaala
- Movie: Shair
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Ghulam Mohammad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Agha, Kamini Kaushal, Suraiyya, Dev Anand, Sulochana
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आज कोई है आनेवाल -२
हो आनेवाल
कौन
ये क्यूँ बतलाऊँ हो हो ये क्यूँ बतलाऊँ -२
आज कोई है आनेवाल
जीवन गा रे दिल ये पुकारे
पिया-पिया हो पिया-पिया
पिया-पिया हो पिया-पिया
जीवन गा रे दिल ये पुकारे
पिया-पिया हो पिया-पिया
( सुध-बुध हारे लाज के मारे
मोरा जिया हो मोरा जिया ) -२
हो कागा बोले
कागा बोले मेरे द्वार
मैं देख-देख मुस्काऊँ हो
आज कोई है आनेवाल
हो आनेवाल
कौन
ये क्यूँ बतलाऊँ हो हो ये क्यूँ बतलाऊँ -२
आज कोई है आनेवाल
( ओ आज किसी की आस लगी है
मचल रहा है ख़ुशी से दिल
मचल रहा है ख़ुशी से दिल ) -२
( मन मेरा डोले और ये बोले
पिया से मिल हो पिया से मिल ) -२
हो दुनिया नाचे
दुनिया नाचे संग-संग
मैं झूम-झूम के गाऊँ हो
आज कोई है आनेवाल
हो आनेवाल
कौन
ये क्यूँ बतलाऊँ हो हो ये क्यूँ बतलाऊँ -२
आज कोई है आनेवाल
