aaj kahanaa zaruurii hai ... ke tumase pyaar hu_aa hai
- Movie: Andaaz
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Lara Dutta, Priyanka Chopra
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

उ : हे ऐ हे हो हो हो हो हो
आ हा हा हा ऐ हे हे
आज कहना ज़रूरी है -२
के तुमसे प्यार हुआ है -२
अ : बड़ी मुश्क़िल ये दूरी है
हाँ बड़ी मुश्क़िल ये दूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है -२
उ : तेरी चाहतें तेरा अन्दाज़ दिल में
छुपाया है बरसों से ये राज़ दिल में
अ : तेरी चाहतें तेरा अन्दाज़ दिल में
छुपाया है बरसों से ये राज़ दिल में
उ : बातें करूँ मैं हमेशा तुम्हारी
बढ़ा दी है तुमने मेरी बेक़रारी
ओ हो ओ
अ : अब हर पल सिन्दूरी है -२
के तुमसे प्यार हुआ है -२
उ : बड़ी मुश्क़िल ये ...
अ : ज़माने को पीछे कहीं छोड़ दें हम
चलो आज सारी हदें तोड़ दें हम
उ : ज़माने को पीछे कहीं छोड़ दें हम
चलो आज सारी हदें तोड़ दें हम
अ : सनम आशिक़ी का ये कैसा असर है
कहाँ आ गए हैं नहीं अब ख़बर है
हो हो ओ
उ : साँस तुम बिन अधूरी है -२
के तुमसे प्यार हुआ है -२
अ : आज कहना ज़रूरी है -२
के तुमसे प्यार हुआ है -२
उ : बड़ी मुश्क़िल ये ...
उ : हे हे हे हो हो हो हो हो
आ हा हा हा हा ऐ हे हे
अ : हे हे हे हो हो हो हो हो
आ हा हा हा हा ओ हो हो
Comments/Credits:
% Producer: Suneel Darshan, Director: Raj Kanwar, % Audio: Shree Krishna Audio % Cassette: PHF 001 Stereo, Cost: Rs 50/-, CD: TCCD001, Cost: Rs 145/- % Site: www.andaazthefilm.com
