Browse songs by

aaj is rut me.n man hu_aa cha.nchal

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आज इस रुत में मन हुआ चंचल नैन तुमसे मिल गये तो हँस दिया काजल
मन मयूर मेरा हो गया पागल झूम कर ऐसे गिरा है रूप का बादल
आज इस रुत में ...

खिल के तमन्नाओं की कलियां महकाएं सपनों की गलियां
प्रेम की प्यारी ये रंगरलियां कर गईं मेरे दिल में हलचल
हो मन मयूर मेरा ...

तेरा अंग अंग जैसे कंचन साँसें महकें जैसे चन्दन
बांध गया जीवन का बंधन मेरी प्रीति से तेरा आँचल
आज इस रुत में ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image