aaj is rut me.n man hu_aa cha.nchal
- Movie: Jeenaa Teri Gali Mein
- Singer(s): Anuradha Paudwal, Nitin Mukesh
- Music Director: Babul Bose
- Lyricist: Naqsh Lyallpuri
- Actors/Actresses: Kavita Kapoor, Suraj, Amrita Nangia, Girija Shankar, Vijay Kashyap
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आज इस रुत में मन हुआ चंचल नैन तुमसे मिल गये तो हँस दिया काजल
मन मयूर मेरा हो गया पागल झूम कर ऐसे गिरा है रूप का बादल
आज इस रुत में ...
खिल के तमन्नाओं की कलियां महकाएं सपनों की गलियां
प्रेम की प्यारी ये रंगरलियां कर गईं मेरे दिल में हलचल
हो मन मयूर मेरा ...
तेरा अंग अंग जैसे कंचन साँसें महकें जैसे चन्दन
बांध गया जीवन का बंधन मेरी प्रीति से तेरा आँचल
आज इस रुत में ...