aaj hamako ha.Nsaa_e na ko_ii
- Movie: Badshah
- Singer(s): Kamal Barot
- Music Director: N Dutta
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Dara Singh, Tiwari, Nishi, Keshav
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आज हमको हँसाए न कोई आज रोने को जी चाहता है
और भी मुस्कराए न कोई आज रोने को जी चाहता है
ये बदनाम गली मैं गुलशन की कली
इन में ग़ैर में जो शमा बन के जली
यूँ भी रुसवा हो जाए ना कोई
आज हमको हँसाए ...
दिल ही टूट गया नग़मा रूठ गया
बुलबुल क़ैद हुई गुलशन छूट गया
गीत होंठों पे आए न कोई
आज हमको हँसाए ...
अरमाँ राख हुए सपनें ख़ाक़ हुए
इक यह रूप मिला दुश्मन लाख हुए
अच्छी सूरत भी पाए न कोई
आज हमको हँसाए ...